आगरालीक्स(07th August 2021 Agra News)…आईपीएल क्रिकेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लन के घर से दिनदहाड़े चोरी हो गई। पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद…।
पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर
कमलानगर थाना के बल्केश्वर में आईपीएल किक्रेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लन के घर से दिनदहाड़े चोरी हुई है। चोर मकान से तजेंद्र सिंह ढिल्लन की स्मार्ट वाच, मोबाइल और उनकी मां का मोबाइल भी ले गए। 24 घंटे बाद भी कमलानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पीड़ित किक्रेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लन ने इसकी शिकायत कमलानगर थाना पर सुबह ही कर दी थी।
चोर की करतूस सीसीटीवी में कैद
बल्केश्वर निवासी तजेंद्र सिंह ढिल्लन क्रिकेटर हैं। वह रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। सन् 2018 के आईपीएल में मुम्बई इंडियंस का हिस्सा रहे और सन् 2020 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बने। तजेंद्र सिंह ढिल्लन का कहना है, शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे एक चोर मकान में घुस आया। चोर मकान से मेरा मोबाइल, पर्स स्मार्ट वॉच और मां का मोबाइल ले गया। वारदात के बाद चोर पैदल ही काफी दूर तक गया है। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है। चोर पहले एक दूध की दुकान पर खड़ा देखा गया। उसके बाद फिर वह वारदात करके पैदल ही चला गया।
मोबाइल में थे कई बड़े क्रिकटरों के नंबर
क्रिकेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लन का कहना है कि चोरी गए मोबाइल में 1100 नंबर दर्ज थे। इनमें तमाम बड़े नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेटर के पर्सनल मोबाइल नंबर थे, जो जिंदगी भर की कमाई थी। दोबारा से खिलाड़ियों और अन्य के मोबाइल नंबर जुटाना मुश्किल है।
शिकायत पर जांच, चोर की पहचान शुरू
क्रिकेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लन का कहना है कि चोर की शिकायत कमलानगर थाना पर की थी। इस बारे में कमलानगर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान और तलाश की जा रही है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।