आगरालीक्स ….आगरा में छोटी सी बात पर अलग हुए तीन दंपती साथ रहने के लिए तैयार हो गए, आगरा में हर रोज परिवार वाद के 30 मामले दर्ज हो रहे हैं, जानें क्या है कारण।
आगरा में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के बीच के विवाद को काउंसिलिंग से सुलझाया जाता है, रविवार को तीन मामले सुलाए गए। ऐसा क्यों हो रहा है यह भी जान लें।
अपनों को समय न देने से आ रही समस्या
सेठ पदमचंद जैन संस्थान में एमिटी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के प्रोफेसर रवि मनुजा द्वारा रिलेशनशिप क्राइसिस विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि आज 80% परिवारों में रिश्तों की समस्यायें हैं। एक सर्वे के अनुसार 60% लोग ऐसे जो कि परिवार के साथ बैठकर भोजन नहीं करते। मात्र 30% बच्चे अपनी चिंताएं व भविष्य की योजना अपने अभिभावकों के साथ साझा करते हैं और सिर्फ 20-30 परसेंट बच्चे अपने परिवार के साथ बाहर जाना पसंद करते हैं। इस डेटा को साझा करते हुए
रिश्तों में बढ़ते संकट के मुख्य कारण
जैसे कि समाज का बदलता रूप,
भौतिक सुविधाओं की बढ़ती इच्छाएं,
वव्यस्तता के कारण अपनों को समय न देना,
एक दूसरे के विचारों को महत्त्व न देना,
पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होना