आगरालीक्स…(26 October 2021 Agra News) आगरा में भी पाकिस्तान की जीत पर मनाया गया जश्न. व्हाट्सअप स्टेटस पर किए गए कमेंट. तीन स्टूडेंट निलंबित…मुकदमा किया जा रहा दर्ज. जानिए पूरा मामला…
बिचपुरी कैंपस में कश्मीरी छात्रों पर आरोप
आईसीसी टी—20 विश्व् कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर देश में कई जगह जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं. #agra आगरा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरबीएस #RBS Agra के बिचपुरी कैंपस #bichpuricampus में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों #kashmiristudentsagra द्वारा पाकिस्तान की जीत #pakistanwin का जश्न मनाया गया है. व्हाट्सअप स्टेटस पर पाकिस्तान की जीत पर बधाई संदेश भी भेजे गए हैं. आगरा में ये मामला सामने आने के बाद मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कैंपस पहुंच गए. मामला गरमाते देख थाना क्षेत्र पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आरोप है कि कश्मीरी छात्रों #kashmiristudentsagra ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न भी मनाया और नारेबाजी भी की. कॉलेज प्रबंधन की ओर से तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया गया हे. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं भाजयुमो पदाधिकारी शैलू पंडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
देश में कई जगह आए मामले सामने
आईसीसी टी—20 विश्व कप में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद देश के कई शहरों से जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विरेंद्र सहवाग ने भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान की जीत पर जश्न में पटाखे फोड़े गए हैं, जिसके बाद उनके साथी गौतम गंभीर ने भी इसका समर्थन किया था. बीते रोज मध्य प्रदेश में भी एक शिक्षिका द्वारा व्हाट्सअप स्टेटस पर पाकिस्तान की जीत की बधाई दी थी जिसका स्टेटस वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उक्त टीचर के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया.