Thyroid cases increases in Agra #agra
आगरालीक्स ….आपका वजन अचानक से बढ़ने लगा है, तेजी से कम हो रहा है तो सतर्क हो जाएं। यह जांच करा लें।
थायरायड की समस्या तेजी से बढ़ रही है, अक्सर लोग जांच नहीं कराते हैं इसलिए इस बीमारी के बारे में पता नहीं चलता है। अचानक से वजन बढ़ने लगे तो जांच करा लेनी चाहिए। यह हाइपोथारयराइडिज्म के कारण होता है। वहीं, वजन कम हो रहा है तो यह हाइपरथायरायडिज्म के चलते हो सकता है। थायरायड की जांच में टी 3, टी 4 और टीएसएच की जांच की जाती है।
दवा शुरू करने पर डॉक्टरों के अलग अलग मत
टीएसएच का स्तर बढ़ा हुआ है तो कब दवा शुरू करें, इसे लेकर डाक्टरों के अलग अलग मत हैं। कोई लक्षण नहीं है तो टीएसएच 10 तक पहुंचने पर भी दवा देनी की जरूरत नहीं है। वजन बढ़ रहा है तो उसे कम किया जाना चाहिए, 60 की उम्र के बाद थायरायड की समस्या है और लक्षण भी हैं तो दवा की जरूरत होती है।