आगरालीक्स ….आगरा में पोस्टल बैलेट से आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट से मतदान करने का आज अंतिम दिन।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) ने बताया कि दिनांक 27 अप्रैल से एक मई 2024 के बीच प्रशिक्षण में विभिन्न कारणों से अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिनांक दो मई को दो पालियों में प्रातः 09.00 से 11.30 बजे तक एवं अपरान्ह 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक सेन्ट जोंस कन्या इन्टर कालेज, आगरा में दिया जायेगा।
पोस्टल बैलेट से मतदान करने का आज अंतिम दिन
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गई है। जनपद में पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु आगरा कॉलेज (विधि संकाय) तथा सेन्ट जॉन्स कन्या इन्टर कालेज, आगरा में वोटिंग फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए है, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कार्मिक 01 मई तक मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान ही मतदान की पोस्टल बैलेट से प्रक्रिया की जा रही है। आगरा कॉलेज (विधि संकाय) में प्रशिक्षण के दौरान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा(अ0जा0) के लिए 364 तथा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी हेतु 264 तथा सेन्ट जॉन्स कन्या इन्टर कालेज में प्रशिक्षण के दौरान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा(अ0जा0) के लिए 359 एवं लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी हेतु 219, इस प्रकार कुल-1206 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।