आगरालीक्स …( Toll Tax Increase ) .टोल टैक्स बढ़ गया है, नई दरें एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। जानें।
ग्वालियर हाईवे पर जाजऊ टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। इसमें कार के लिए टोल की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं, कार के लिए 95 रुपये टोल टैक्स लिया जाएगा।
वाणिज्यिक वाहनों पर बढ़ाया गया टोल टैक्स
इसके साथ ही वाणिज्यिक वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। हल्के वाहनों पर 150 की जगह 155 रुपये, दो एक्सल ट्रक पर 315 की जगह 325, थ्री एक्सल से 345 की जगह 355 रुपये, चार से छह एक्सल ट्रक से 495 की जगह 510 रुपये और सात एक्सल से अधिक के ट्रकों पर 605 की जगह 620 रुपये टोल टैक्स लिया जाएगा।