आगरालीक्स ..आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विजिट के बाद भीषण जाम लग गया, देर रात तक वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे, घंटों जाम में कार और बाइक फंसी रहीं, चौराहे पर कोई इंतजाम नहीं थे, जाम में लोग घंटों फंसे रहे।
आगरा में 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, उनके पति जेरेड शाम को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे, इसके लिए दोपहर से ही खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रास्ते को बंद कर दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आने के बाद किसी को निकलने नहीं दिया गया, ट्रंप आगरा से 6 30 बजे आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए, खेरिया से ताजगंज क्षेत्र का यातायात उनके जाने के बाद खोला गया, इसके बाद भीषण जाम लग गया। एक बार जाम में फंसने के बाद लोग बाहर नहीं निकल सके, कार, बाइक के साथ ही पैदल जा रहे लोग भी घंटों जाम में फंसे रहे। देर रात तक जाम लगा रहा।