Traffic jam in the city due to auto rickshaw and illegal parking#agranews
आगरालीक्स…(28 August 2021 Agra News) आगरा में अब लोग जाम से ज्यादा परेशान हैं. चौराहों पर आटो और ई रिक्शा तो सड़कों पर कारों की अवैध पार्किंग से लग रहा जाम. इस समय रहती है सबसे ज्यादा जाम
सुबह से ही लगना शुरू हो जाता है जाम
आगरा अनलॉक हो चुका है. हालात सामान्य हो रहे हैं और किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. लोगों की आवाजाही अब पहले की तरह ही नजर आ रही है. लेकिन शहर में लोग इस समय सबसे ज्यादा परेशान हैं जाम से. सुबह नौ बजे से लेकर रात को दस बजे तक शहर के कई इलाके और चौराहे ऐसे हैं जहां जाम का झाम लगा रहता है. शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड हो या फिर हाइवे के चौराहे, दिन भर गाड़ियों की आवाजें चौराहों पर गूंजती रहती हैं. कहीं—कहीं तो लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो कि जाम के झाम से बचने के लिए दूसरे शॉर्टकट से होकर जाना ज्यादा पसंद करते हैं.
चौराहों पर आटो—ईरिक्शा की मनमानी
चौराहों पर जाम लगने का सबसे बड़ा कारण आटो व ई रिक्शा चालकों की मनमानी है. सवारियां लेने के लिए आटो चौराहों पर आड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं जिसके कारण अन्य वाहनों को वहां से निकलने में काफी परेशानी होती है. कई लोग इनका विरोध करते हैं तो आटो चालक मारने पीटने तक पर उतारू हो जाते हैं. शहर के वाटरवक्र्स चौराहा पर रोडवेज की बसें यात्रियों को लेकर निकलती हैं लेकिन चौराहे पर ही आटो चालक अपने वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर देते हैं. ऐसे में बस निकलने के कारण यहां पर जाम लग जाता है.
अवैध पार्किंग भी लगा रही जाम
शहर में जाम की दूसरी सबसे बड़ी समस्या है अवैध पार्किंग. शहर के मुख्य मार्गों पर दोनों तरफ लोग अपने चौपहिया वाहन जैसे कार आदि खड़ी करके चले जाते हैं. इसके कारण सड़क संकरी हो जाती है, इससे अन्य वाहनों के निकलने पर यहां पर जाम बना रहता है. न्यू आगरा से दयालबाग जाने वाले मार्ग पर शाम को सात बजे के बाद कई लोग सब्जी व फलों की खरीदारी करने के लिए रुक जाते हैं और अपने वाहनेां को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं, इससे अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी होती हे. यही हाल शहर के बिजलीघर, सदर, बोदला, सिकंदरा, खंदारी, संजय प्लेस, शाह मार्केट, भगवान टाकीज आदि पर बना रहता है.
सबसे ज्यादा यहां लगता है जाम
आगरा के मुख्य चौराहों पर तो रोज जाम की स्थिति बनी ही रहती है. इन चौराहों पर भगवान टाकीज, वाटर वक्र्स, रामबाग, टेढ़ी बगिया, बिजलीघर, नालबंद, नामनेर, सिकंदरा, बोदला, आईएसबीटी, गुरुद्वारा, लोहामंडी, मदिया कटरा, शाहगंज में भी जाम की स्थिति बनी रहती है.