आगरालीक्स..(.News 7th July) ट्रेजडी किंग, दिलीप कुमार का निधन, हिंदुजा हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, 98 साल के दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह 7 30 बजे अंतिम सांस ली। उनकी पत्नी सायरा बानो साथ में ही थीं।
पाकिस्तान में हुआ जन्म, यूसुफ से दिलीप कुमार तक का सफर
पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था, उनका नाम युसूफ खान था। एक प्रोडयूसर के कहने पर उन्होंने अपना नाम युसूफ खान से बदलकर दिलीप कुमार रख लिया।
मुगल ए आजम से मिली शोहरत
1960 में मुगल ए आजम मूवी रिलीज हुई, इससे दिलीप कुमार को शोहरत मिली। इस मूवी ने उस समय सबसे ज्यादा कमाई की और यह मूवी सबसे महंगी थी।
सबसे ज्यादा अवार्ड जीते
दिलीप कुमार के नाम सबसे ज्यादा आवर्ड जीतने का रिकार्ड भी है। दिलीप कुमार को 1991 में पदम भूषण, 2015 में पदम विभूषण, 1994 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड, दिलीप कुमार को 1998 में पाकिस्तान के सबसे सर्वश्रेष्ठ सम्मान निशान ए इम्तियाज से सम्मानित किया गया।