Tragic: 10 pedestrians going to visit Kaila Devi drowned while crossing Chambal river in Morena
आगरालीक्स… मुरैना में कैला देवी दर्शन को जा रहे पदयात्रियों के साथ बड़ा हादसा। चंबल नदी पार करते समय 10 श्रद्धालु डूबे। एसडीआरएफ, गोताखोरों संग पुलिस टीम बचाव में जुटीं।
शिवपुरी से करोली दर्शन को जा रहे थे
शिवपुरी के कोलारस कुछ लोग पैदल राजस्थान में करोली की कैलादेवी के मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।
बरोठा घाट पर नदी कर रहे थे पार
सभी लोग टैंटरा थाना क्षेत्र के बरोठा घाट के पास चंबल नदी को पैदल ही पार कर रहे थे। इसी दौरान वे पानी में डूब गए।
पदयात्रियों को बताया था पानी कम है
बताया जाता है कि पदयात्रियों को बताया गया था कि बरोठा घाट पर चंबल में पानी कम है। इसलिए वे पैदल नदी को पार कर रहे थे। लेकिन वहां पर पानी गहरा था।
गोताखोर, पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें जुटीं
हादसे की सूचना टैंटरा व सबलगढ़ पुलिस को मिली। वैसे ही पुलिस गोताखोरों व एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचकर यात्रियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के इस काम में आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग भी मदद कर रहे है।