Tragic News: Two six month old twin girls were burnt alive in Mainpuri…#mainpurinews
आगरालीक्स…दुखद घटना, जिंदा जल गईं छह माह की दो जुड़वां बच्चियां. चारपाई पर सो रहीं थी दोनों, अलाव की चिंगारी ने छीन ली रिद्धी—सिद्धी…
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है. चारपाई पर सो रहीं छह माह की दो जुड़वा बच्चियों की आग लगने से मौत हो गई. अलावा की चिंगारी से चारपाई पर आग लग गई और बच्चियां उसमें बुरी तरह से जल गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गई. बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. माता—पिता का रो—रोकर बुरा हाल हो गया हे.
ये है मामला
मैनपुरी रोड के कस्बा औंछा में गौरव उर्फ दिलीप कुमार रहते हैं. दोपहर को गौरव बाहर थे. घर में पत्नी और छह माह की दो जुड़वां बेटियां रिद्धि और सिद्धि थीं. पत्नी रजनी ने दोनों बेटियों को छतपर बने कमरे में निबार की चारपाई पर सुला दिया. बच्चों को ठंड न लगे इसके लिए तसले में अलाव जलाकर उसे चारपाई के नीचे रख दिया. कोई काम आने पर रजनी नीचे काम करने चली गई. कुछ देर बाद ऊपर के कमरे से लोगों ने धुआं उठता देखा तो शोर मचा दिया. शोर सुनकर जब रजनी छत पर बने कमरे में पहुंची तो वहां देखा कि चारपाई में आग लगी हुई थी और मासूम बच्चियां आग से घिरी हुई थीं. आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और बच्चियों को लेकर अस्पताल भागे लेकिन मासूमों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया हे.