Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: DM inaugurated the office of Bhimnagari Festival Organizing Committee 2024…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बिजलीघर के मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. अम्बेडकर मेट्रो स्टेशन नाम रखने की मांग. डीएम ने भीमनगरी समारोह आयोजन समिति 2024 के कार्यालय का किया उद्घाटन
आज भीमनगरी समारोह आयोजन 2024 हेतु देवरी रोड, आगरा पर कार्यालय का उद्घाटन विधायक डॉ जीएस धर्मेंश व जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की गरीमामयी उपस्थिति में किया गया। डॉ. अम्बेडकर जयंती एवं भीम नगरीय समारोह केन्द्रीय समिति ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी से भीमनगरी आयोजन हेतु विभिन्न विकास कार्यों को कराये जाने हेतु एक मांग पत्र प्रस्तुत किया।
इसके अलावा आगरा में अम्बेडकर चौक बिजलीघर के मेट्रो रेलवे स्टेशन को डॉ. अम्बेडकर मेट्रो स्टेशन के नाम की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री उप्र के नाम से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य संरक्षक भीम नगरी केन्द्रीय समिति करतार सिंह भारतीय, महामंत्री धर्मेन्द्र सोनी, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबे, मुकेश कल्याण आदि उपस्थित रहे।