आगरालीक्स…(29 December 2021 Agra News) आगरा में चार साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को किया नमन. छात्र श्रृंखला बनाकर दिया संदेश
छात्र श्रृंखला निकाली गई
श्री गुरु सिंह सभा माईथान ने बुधवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, एंड्रयूज, डीवी संतोख सिंह खालसा इंटर कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल, होली लाइट इंटर कॉलेज के सहयोग से छात्र श्रृंखला निकाली गई. ये छात्र श्रृंखला चार साहिबजादों और माता गुजलर कौर की शहादत को नमन करने के लिए निकाली गई. साहिबजादों की फोटो एवं इन पुतरन के सीस पर वार दिए सुत चार, चार मुये तो क्या हुए जीवित कई हजार…जैसे स्लोगन के पोस्टर बच्चों के हाथों में थे, जो समाज में उनकी शहादत संदेश दे रहे थे कि यदि उस समय श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार ने अपनी शहादत नहीं दी हुई होती तो इस देश का परिदृश्य अलग होता. जिस प्रकार उस समय मुगल आक्रांता जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे थे.
राहगीरों ने किया नमन
रास्ते में चलते हुए राहगीर अनायास बच्चों के हाथ में पोस्टर देखकर आकर्षित हो रहे थे और साहिबजादों को नमन कर रहे थे कि धन्य है वह बच्चे जो 7 और 9 साल की उम्र में जिंदा दीवार में चिनवा दिए गए लेकिन धर्म नहीं छोड़ा. इस अवसर पर गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, कार्यक्रम संयोजक बंटी ग्रोवर, उपेंद्र सिंह लवली, गुरमीत सिंह सेठी, मास्टर गुरनाम सिंह, हरपाल सिंह, बॉबी आनंद, प्रिंस, रवि नारंग, लकी सेतिया, बलवीर सिंह, रिंकू गुलाटी, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, जप सिंह, शांटी आनंद, राजदीप सिंह, रोहित कत्याल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.