आगरालीक्स …आगरा में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत, 10 नए केस आए हैं, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1157 पहुंच गई है।
आगरा में मंगलवार को कोरोना के दो और मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई है। 61 साल के कमला नगर निवासी गुर्दा रोगी के कोरोना संक्रमित होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 64 साल के छीपीटोला निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया, इनकी भी मौत हो गई।
आगरा में मंगलवार शाम तक कोरोना के 10 नए केस आए हैं। किस क्षेत्र से आए केस
तुलसी चबूतरा ताजगंज निवासी 47 साल की महिला मरीज का आपरेशन होना है, उन्होंने कोरोना की जांच कराई, इसमें कोरोना पॉजिटिव आया है। 28 साल के फतेहपुर सीकरी में रहने वाले युवक,27 साल की सिकंदरा निवासी युवती, 50 साल के शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 35 साल के कलवारी क्षेत्र निवासी मरीज, 35 साल की सैंया निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
12 मरीज डिस्चार्ज, 112 का चल रहा इलाज
मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 12 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया, 965 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 112 मरीज भर्ती हैं इनका इलाज चल रहा है।