इंदौरलीक्स,…. मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से नर्मादा नदी में पानी बढ़ा। नदी में स्नान कर रहे लोग फंसे।
दो दर्जन श्रद्धालु नदी में कर रहे थे स्नान
मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी में रविवार सुबह ओंकारेश्वर बांध से अचानक पानी छोड़े जाने के बाद यहां नर्मदा स्नान करने के लिए पहुंचे करीब दो दर्जन श्रद्धालु चट्टान पर फंस गए।
सभी अचानक नदी में बढ़ते पानी को देखकर घबरा गए और चीखने-चिल्लाने लगे। किनारे पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वहां मौजूद गोताखोरों को दी, जिसके बाद नाव के जरिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ। इन लोगों को रस्सी और नाव के जरिये बाहर निकाला गया।