आगरालीक्स…(5 December 2021 Agra News) आगरा की झोली में आए दो बडे़ सम्मान. शहर के इन दो हॉस्पिटल्स केा मिला बेस्ट भरोसेमंद टेस्ट ट्यूब बेबी एंड आईवीएफ सेंटर और बेस्ट क्वालिटी पेशेंट केयर अवार्ड
रेनबो और मल्होत्रा नर्सिंग होम सम्मानित
फामा ग्लोबल मैनेजमेंट सर्विसेज द्वारा आयोजित एशिया जीसीसी काॅन्फ्रेंस के अंतर्गत गोल्डन एम अवाॅर्डस में इस बार रेनबो आईवीएफ और मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम को दो अलग-अलग कैटगिरीज में सम्मानित किया गया है। बता दें कि एशिया जीसीसी काॅन्फ्रेंस एवं अवाॅर्डस चार दिसंबर को डिजिटली आयोजित किए गए थे। गोल्डन एज अवाॅर्ड्स एक प्रतिष्ठित सम्मान है जो सर्वश्रेष्ठता और दिव्यदर्शिता के लिए अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। शनिवार को आॅनलाइन आयोजित हुए समारोह में इस बार एक्सीलेंसी एंड लीडरशिप इन हैल्थकेयर की श्रेणी में सर्वाधिक भरोसेमंद टेस्ट ट्यूब बेबी एंड आईवीएफ सेंटर अवाॅर्ड आगरा के रेनबो आईवीएफ को दिया गया। रेनबो आईवीएफ की ओर से यह सम्मान आईवीएफ सेंटर कीं निदेशक डा. जयदीप मल्होत्रा ने ग्रहण किया। वहीं बेस्ट क्वालिटी पेशेंट केयर अवाॅर्ड आगरा के ही मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम के नाम रहा। अस्पताल की ओर से यह सम्मान निदेशक डा. नीहारिका मल्होत्रा ने ग्रहण किया।

हमारे लिएमनोबल बढ़ाने वाली बात
रेनबो आईवीएफ के डा. केशव मल्होत्रा ने बताया कि यह बडे़ ही गर्व की बात है कि हैल्थकेयर में यह दो बडे़ सम्मान हमारे दो अस्पतालों को मिले हैं। यह निश्चित ही मनोबल बढ़ाने वाली बात है और इससे शहर को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी इच्छाशक्ति को बल मिलेगा। मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम के निदेशक डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि गोल्डन एम अवाॅर्ड्स व्यवसायिक और व्यक्तिगत उपलब्धि दोनों ही श्रेणियों में प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान हैं। व्यवसाय में बढ़ते महत्व और गुणवत्ता वाले ब्रांड्स के विकास में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता और नेतृत्व के लिए प्रदान किए जाते हैं।