Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Two pedestrians injured in a collision between cars on the highway near Trans Yamuna Colony in Agra, a truck rammed into another car, a brawl
आगरालीक्स… ट्रांस यमुना कॉलोनी के समीप कारों की भिड़ंत में दो राहगीर घायल। ट्रक ने एक अन्य कार को चपेट मे लिया मारपीट…
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर चचेरे भाई घायल
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज-1 के पास यहीं का रहने वाला राहुल अपने चचेरे भाई आर्यन के साथ कार से सैयद चौराहे से हाईवे पार कर रहे थे, तभी आमने-सामने से आती दो कारों की भिड़ंत हो गई, जिसकी चपेट मे आने से दोनों भाई घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद ट्रक ने कार में टक्कर मारी, ट्रक चालक को पीटा
दुर्घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इसी बीच एक ट्रक वहां से होकर निकला तो उसने एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार युवकों ने ट्रक ड्रायवर के साथ मारपीट कर दी। जिससे खासा हंगामा हो गया।