आगरालीक्स..रालोद को एनडीए में शामिल होने का लोकसभा चुनाव से पहले ही मिल सकता है तोहफा। रालोद के दो विधायक बन सकते हैं मंत्री।
सीटों पर बंटवारे की बात होना अभी बाकी
रालोद अब एनडीए का हिस्सा बन चुका है। चौधरी जयंत सिंह छोटे चौधरी अजित सिंह की जयंती पर भाजपा से गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जयंत सिंह की मुलाकात होने के बाद गठबंधन और सीटों के बंटवारे की बात तय हो चुकी है लेकिन भी भाजपा की ओर से घोषणा होना बाकी है।
मोदी-शाह से मुलाकात के बाद होगी घोषणा
रालोद सूत्रों के अनुसार जल्द ही पीएम मोदी से आरएलडी अध्यक्ष जयंत सिंह की मुलाकात होगी।
इसके बाद मिल सकता है रालोद को तोहफा
इसके बाद ही पीएम मोदी या अमित शाह की ओर से रालोद के एनडीए में शामिल होने की घोषणा की जाएगी। इसके बाद सूबे की योगी सरकार में रालोद के दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।
रालोद मुखिया जयंत ने विधायकों संग की बैठक
चौधरी जयंत सिंह ने बुधवार को पार्टी के सभी नौ विधायकों को दिल्ली बुलाया था। इन विधायकों में राजपाल बालियान बुढ़ाना, अनिल कुमार पुरकाजी, चंदन चौहान मीरापुर, मदन भैया खतौली, प्रसन्न चौधरी शामली, अशरफ अली थानाभवन, गुलाम मोहम्मद सिवाल खास, डॉ अजय कुमार छपरौली, प्रदीप गुडडू सादाबाद शामिल थे, जिन्होंने जयंत सिंह के साथ केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया।