लखनऊलीक्स… बहराइच के रिसिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन चालकों की सजगता से हादसा टला। दोनों ट्रेनें एक ही ट्रेक पर आईं सामने। हॉर्न बजाकर रोका। जांच के आदेश..
दोनों ट्रेनें आमने-सामने आऩे से मचा हड़कंप
शनिवार सुबह बहराइच से मेलानी जाने वाली ट्रेन संख्या 05361 रवाना हुई। दूसरी ओर से रुपईडीहा से बहराइच के लिए ट्रेन संख्या 05360 रवाना हुई, दोनों ट्रेन जब रिसिया रेलवे स्टेशन पहुंच रही थी तो मालूम हुआ कि वे एक ही ट्रैक पर हैं।
ड्राइवरों की सजगता, हॉर्न बजाए, लगाए ब्रेक
दोनों ट्रेन के ड्राइवरों ने जब ट्रेनों को आमने सामने देखा तो दोनों चालकों ने तेज आवाज में हॉर्न बजाकर एक दूसरे को सावधान कर दिया और समय रहते ब्रेक लगा दिए। इससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।