आगरालीक्स ….आगरा के बारिश के दौरान शहीद नगर में नहर में गिरे दो युवक, एक की मौत, हंगामा। ( Two Youth falls in canal in Shaheed Nagar, One died)
आगरा के शहीद नगर में नहर है, इस नहर में अब कॉलोनियों का गंदा पानी जाता है। गुरुवार की सुबह दो युवकों के बीच लड़ाई हो गई, लड़ाई के दौरान दोनों युवक नहर में गिर गए। ( Agra Latest News )
एक युवक को बचाया, दूसरे की मौत
युवकों के नहर में गिरने पर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने एक युवक को बाहर निकाल लिया लेकिन शाहरूख का पता नहीं चला। नहर में गंदा पानी भरा होने से शाहरूख की तलाश की गई लेकिन काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला, कुछ देर बाद शाहरूख को नहर से बाहर निकाला जा सका, उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। (Rain in Agra one dead Latest News )
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया, लोगों का कहना है कि बारिश में नहर के आस पास जलभराव हो जाता है, इससे पता नहीं चलता है कि नहर कहां हैं। हादसे का डर बना रहता है।