आगरालीक्स…ट्रेन के साथ वीडियो बनाना पड़ा भारी. राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो युवकों की मौत.
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दो युवकों की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई. दोनों ट्रैक के पास खड़े होकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे कि तभी ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवकों के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
दोनों मृतकों के नाम
शशांक उर्फ अंशू (अंशू) निवासी गांव भीकनपुर, थाना बरनाहल मैनपुरी
करन उर्फ सोमेश निवासी मैनपुरी

शुक्रवार सुबह की घटना
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है. शशांक और करन लाइनपार क्षेत्र के गांव ढोलपुरा में शटरिंग का काम कर रहे थे. शुक्रवार सुबह दोनों रेलवे लाइन पार कर ढोलपुर जा रहे थे. इसी बीच दोनों रेलवे ट्रैक किनारे खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, लेकिन तभी तेज गति से कानपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों युवकों की कटकर मौत हो गइ्र. सूचना पर लाइनपार थानाध्यक्ष और जीआरपी थानाध्यक्ष पुलिस के साथ पहुंच गए.
घटना की सूचना मृतों के परिजनों को शवों के पास मिले मोबाइल में से नंबर ढूंढकर दी गई. सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया.