Sunday , 23 February 2025
Home अलीगढ़ लीक्स Ultrasound, X-ray & Ultrasound centre closed in Agra
अलीगढ़ लीक्सबिगलीक्स

Ultrasound, X-ray & Ultrasound centre closed in Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज एक्सरे, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे नहीं होंगी, रेडियोलॉजिस्ट गुरुवार को हडताल पर हैं, पीसीपीएनडीटी एक्ट के विरोध में इंडियन रेडियोलॉजीकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन ने देशव्यापी हडताल की है।
एसोसिएशन के नेशनल इलेक्ट प्रसीडेंट डॉ. भूपेन्द्र आहूजा ने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत कठोर प्रावधानों के बावजूद पूरे भारत में सभी रेडियोलॉजिस्ट एक्ट का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ताकि देश में लड़का लड़की का अनुपात बेहतर हो सके। परन्तु ऐसा देखा गया है कि कई ईमानदार रेडियोलॉजिस्ट लिंग निर्धारण से कोई सम्बंध न होने पर भी मामूली त्रुटियों की वजह से डाक्टर से अपराधी बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक सितम्बर को देश भर के सभी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्केन सेंटर बंद रहेंगे। इसके बाद भी मांगें न मानें जाने की स्थिति में 2 सितम्बर से अनिश्चितकालीन देश भर के अट्रासाउंड सेंटर बंद रहेंगे।
ये हैं मांगें
-फार्म एफ में मामूली गलती को क्रिमीनल ऑफेन्स न माना जाए।
-फार्म एफ में गलती होने पर सीधे रजिस्ट्रेशन निरस्त कर मशीन को सील करने के बजाय पैनल्टी का प्रावधान होना चाहिए।
-देश भर में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम का समान कार्यान्वयन व मानकीकरण होना चाहिए।
-मशीन को सील व रिजस्ट्रेशन को निरस्त कोर्ट के डिसीजन के बाद किया जाना चाहिए। न कि फार्म एफ भरने के दौरान हुई मामूली गलती या फिर क्लीनिक पर एक्ट की बुकलेट न होने की स्थिति में।
समस्या जो डॉक्टरों के सामने आती हैं
-फार्म एफ को भरने के दौरान कोई गलती होने पर, एप्रिन न पहनने पर, एक्ट बुकलेट न होने पर, डॉक्टर को एक्ट के तहत अपराधी मान लिया जाता है।
-10-50 लाख की मशीन तीन वर्ष के लिए सील कर दी जाती है। जबकि ऐसे ज्यादातर मामलों के नतीजे डॉक्टरों के पक्ष में हुए हैं।
-डॉक्टरों को गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने पर प्रशासन को ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करानी होती है। साथ ही हार्ड कॉपी के रूप में फार्म-एफ के तहत 26 सवाल भरने के अलावा एक अलग से रजिस्टर भी मैन्टेन करना होता है। डॉक्टर डॉक्टरी करें या इन कानूनी उलझनों में उलझे रहें।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Fire broke out in the restaurant located at Sanjay Place, fire brigade reached the spot…#agranews

आगरालीक्स…संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची...

बिगलीक्स

Taj O Taj in Agra: The darshan was mesmerized in Haveli Sangeet and Ghazal evening in the background of Taj…#agranews

आगरालीक्स…ताज के पार्श्व में गूंजा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…ग्यारह सीढ़ी पार्क...

बिगलीक्स

Agra News: Tragic, three girl students of Agra died in an accident in Hathras…#agranews

आगरालीक्स…दर्दनाक, आगरा की तीन छात्राओं की एक्सीडेंट में मौत. भाई के साथ...

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

error: Content is protected !!