Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Unauthorized Colony & flats sealed in Agra#agranews
आगरालीक्स…(24 June 2021 Agra News) आगरा में अवैध रूप से बन रही कॉलोनी और फ्लैट्स सील. दो जगह और अवैध निर्माण पर एडीए की कार्रवाई.
कमला नगर में बनाई जा रही थी अवैध रूप से कॉलोनी
आगरा विकास प्राधिकरण अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण निरंतर कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में सचल दल ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कमला नगर में बन रही एक कॉलोनी को अवैध मानते हुए उस पर सील लगाई. बताया जाता है कि कमलानगर में रेणुका बाग कृष्णाशरणम में लगभग 2000 वर्ग मीटर में बन अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी. एडीए के नोटिस के बावजूद भी यहां धड़ल्ले से निर्माण कार्य बिल्डर द्वारा कराया जा रहा था. वाडर् एच 1 के सी 11, कमला नगर में अवैध रूप से कॉलोनी और फ्लैट्स को गिरीश चंद्रा अग्रवाल द्वारा बनाया जा रहा था.
यहां भी हुई कार्रवाई
एडीए की टीम ने इसके अलावा दयालबाग के श्रीनगर कॉलोनी में मुकेश यादव द्वारा बनाई गई अवैध रूप से बिल्डिंग पर भी सील लगाई. इसके अलावा थाना कोतवाली अंतर्गत छिली ईंट रोड पर प्लॉट नंबर 17/96 पर आलोक अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था. एडीए ने इसे भी सील कर दिया है.