आगरालीक्स…. आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर लोगों की हमदर्दी लेकर चले गए, आगरा के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई घोषणाएं करेंगे। वे आगरा में 10 दिसंबर को आएंगे और जीआईसी ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे जीआईसी मैदान पर सभा को भी संबोधित करेंगे।
इनका करेंगे शिलान्यास
आगरा बरेली नेशनल हाईवे, आगरा इटावा सिक्स लेन और वाटर वक्र्स के पास यमुना पर नए ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही दक्षिणी बाईपास का लोकार्पण और उत्तरी बाईपास की घोषणा भी कर सकते हैं।
अछनेरा से आगरा तक महुअर रोड का चौड़ीकरण ब सौन्दरीकर्ण का शिलान्यास करेंगे एवं पथौली नहर पर फ्लाई ओवर का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही से कचोर घाट एवं अछनेरा से किरावली होते हुए कागारौल तक और फतेहपुर सीकरी से मंडी मिर्जाखा होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक फोर लेन रोड बनाने की मांग की है।
खंदारी फ्लाई ओवर के लोकार्पण की तैयारी
दिल्ली से आगरा तक सिक्स लेन हो रहे हाईवे पर शहर में कई जगह फ्लाई ओवर बन रहे हैं। नितिन गडकरी खंदारी फ्लाई ओवर का लोकार्पण भी कर सकते हैं, लेकिन तब तक फ्लाई ओवर तैयार हो पाना मुश्किल है।
20 नवंबर को आगरा आए थे पीएम नरेंद्र मोदी
आगरा में मंच पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वागत करने के लिए मना कर दिया, उन्होंने कानपुर के पास हुए रेल दुर्घटना के बाद स्वागत न करने के लिए। पूर्व मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुबह दस बजे से लोग यहां आए हुए हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं, मैं उनको प्रणाम करता हूं। कानपुर में हुए रेल हादसे में म्रतकों को श्रदृधांजलि दी और उनकी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मकान भी अपना होगा और यह मकान वे खुद बनाएंगे और उसके लिए उन्हें मजदूरी भी मिलेगी।
इन योजनाओं का किया शुभारंभ
मथुरा पलवल चौथी रेलवे लाइन परियोजना का शिलान्यास किया गया 678 करोड की परियोजना का शुभारंभ की गई।
मथुरा भूतेश्वर यार्ड ढांचे में परिवर्तन और एवं रेलवे फृलाई ओवर परियोजन का डिजिटल शुभारंभ
अलवर से मथुरा को जोडने वाली रेलवे लाइन,
प्रधानमंत्री आवास योजना का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया
आगरा में इन्हें मिले आवास
मीना देवी गांव पोइया आगरा
श्रीमती सरोज गांव भीकन पुर आगरा
गुडडन बेगम
सुनीता मागरौल आगरा
गुडडी देवी फतेहपुर सीकरी
Leave a comment