आगरालीक्स…(21 June 2021 Agra News) आगरा में सोमवार को देर तक खुले बाजार. पहले दिन कैसा रहा बाजारों का हाल. जानिए किन बाजारों में रही रौनक. क्या कहना है व्यापारियों का
देर तक खुले बाजार, खरीदार भी दिखे
सोमवार से आगरा में अनलॉक 2 शुरू हो गया है. बाजारों को रात 9 बजे तक खोलने की परमीशन मिल गई है. इससे व्यापारियों में एक ओर जहां खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर खरीददारों की भी अच्छी खासी संख्या बाजार में दिखाई दे रही है. लेकिन चिंता की बात ये है कि कई बाजारों में लोग कोविड को लेकर जारी नियमों की अनदेखी करते हुए नजर आए. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी पालन देखा गया और न ही कोई अन्य नियम. कई लोग तो ऐसे भी थे जो कि बिना मास्क के ही बाजारों में चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए.
इन बाजारों में दिखाई दी रौनक
शहर के रावतपाड़ा, दरेसी, सुभाष बाजार, किनारी बाजार, सिंधी बाजार, फौव्वारा, संजय प्लेस, राजा की मंडी, कमला नगर, न्यू आगरा, सिकंदरा, बोदला, कारगिल पेट्रोल पंप, शाहगंज, रुई की मंडी, सदर, बिजलीघर, बेलनगंज, रामबाग, टेढ़ी बगिया में अच्छी खासी लोगों की भीड़ दिखाई दी. शहर के पुराने बाजार में सोमवार का बाजार भी लगता है और मनकामेश्वर मंदिर होने के कारण यहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई देती है. आज भी यही हाल रहा. लोगों की भीड़ बहुत थी.
लापरवाही न पड़ जाए भारी
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के साथ ही देश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने देश के अंदर डेढ़ से दो महीने में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है. एम्स के डायरेक्टर का कहना है कि अनलॉक में अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो बड़ी संख्या में लोग कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आते हुए दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने साफ—साफ कहा है कि लोगों को इस ओर ध्यान देना होगा नहीं तो कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक साबित हो सकती है. इससे पहले पीएम मोदी ने भी कोरोना के नये वेरिएंट आने के संकेत दिए हैं और लोगों से अपील की है कि अनलॉक में लापरवाही न बरती जाए.
आगरा के व्यापारियों ने भी की है अपील
आगरा व्यापार मंडल ने भी कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी को गंभीर अंदाज में लेते हुए आगरा के व्यापारियों को इसके प्रति आगाह किया है. अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का कहना है कि अगर व्यापारियों को फिर से अपनी व्यापार में नुकसान नहीं झेलना है और कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो उन्हें नियमों का पालन जरूर करना होगा. इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए भी कहा है.