Unlock 4.0 : Market close on Saturday & Sunday in Agra, UP #agraweekendlockdown
आगरालीक्स.. आगरा में एक सितंबर से अनलॉक 4 लागू हो जाएगा, ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा सहित यूपी में बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे, इस वीकएंड बंदी का सख्ती से पालन कराया जाएगा, जिससे कोरोना की चेन को ब्रेक की जा सके।
एक सितंबर से अनलॉक 4 लागू हो रहा है, इसके लिए होम मिनिस्ट्री ने गाइड लाइन तैयार की हैं, एक सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 में सिनेमाघर, मेट्रो, हॉल के साथ ही कुछ राज्यों में स्कूल भी खोले जा सकते हैं, जल्द ही गाइड लाइन जारी की जाएगी।
यूपी में रहेगी यह व्यवस्था
यूपी में वीकएंड लॉकडाउन लगाया जा रहा है, यानी शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे के लिए लॉक डाउन रहता है। इस वीकएंड लॉकडाउन में शनिवार ओर रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसके साथ ही बेवजह बाहर निकलने पर रोक रहती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे, इन दो दिनों में बाजारों को सैनेटाइज कराया जाएगा, जिससे कोरोना की चेन ब्रेक की जा सके।