आगरालीक्स ..आगरा में अनलॉक की नई गाइड लाइन जारी हो गई हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने स्कूल से लेकर धार्मिक स्थलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
एक से 28 फरवरी तक के लिए अनलॉक की नई गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं। इसके तहत आगरा में स्वीमिंग पूल खुल जाएंगे, लेकिन 10 साल से कम, 65 साल से अधिक और गर्भवती महिलाओं को अनुमति नहीं दी गई है। सिनेमा घर 100 फीसद क्षमता से खुलेंगे।
धार्मिक स्थल रहेंगे बंद
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि धार्मिक स्थलों को लेकर पूर्व की स्थिति बरकरार रहेगी। अभी आगरा में धार्मिक स्थल बंद चल रहे हैं, धार्मिक स्थल के अंदर ही पूजा पाठ हो रहा है, श्रदृधालुओं को मंदिर में जाकर पूजा पाठ करने की अनुमति नहीं है।
आठवीं तक के स्कूल रहेंगे बंद
इसी तरह से आगरा में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। लेकिन अन्य क्लासेज बंद हैं।अभी आठवीं तक स्कूल नहीं खुलेंगे। नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अभी बंद रहेंगे।