आगरालीक्स… आगरा में दारोगा की हत्या, पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, कहा हत्यारोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
आगरा के खंदौली क्षेत्र के नेहर्रा गांव में बुधवार रात को दो भाईयों में आलू की फसल के बंटबारे को लेकर विवाद हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। सब इंस्पेक्टर प्रशांत अपने साथ सिपाही को बाइक से लेकर पहुंचे। खेत में विवाद चल रहा था। विश्वंबर के हाथ में देसी तमंचा लगा हुआ था। सब इंस्पेक्टर प्रशांत ने विश्वंबर को पकडने के लिए दौड लगा दी, सब इंस्पेक्टर प्रशांत उसके नजीद पहुंचे तभी विश्वंबर ने देसी तमंचे से फायर कर दिया। गले में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
पोस्टमार्टम के बाद शहीद सब इंस्पेक्टर प्रशांत का शव पुलिस लाइन पहुंचा, यहां उन्हें पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। साथी ही शहादत पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की आंखें नम हो गई।
इकलौते बेटे, चार साल का बेटा
प्रशांत बैच 2015 के सब इंस्पेक्टर थे। मूल रूप से खुर्जा बुलंदशहर निवासी 35 साल के प्रशांत इकलौते बेटे थे, उनका चार साल का बेटा है। पुलिस ने हत्यारोपियों को पकडने के लिए कई टीमें गठित की हैं।