आगरालीक्स… उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2023 की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित की। आगरा मंडल में प्रथम चरण में होगी परीक्षा।
निकाय चुनाव में देरी को देखते हुए फैसला

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में देरी को देखते हुए यूपी बोर्ड ने 2023 की इंटरमीडिएट के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी।
प्रदेश में दो चरणों में होगी परीक्षा
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। प्रथम चरण की परीक्षा 21 से 28 जनवरी तक तथा दूसरे चरण की परीक्षा 29 जनवरी से पांच फरवरी तक कराई जाएगी।
पहले चरण में आगरा समेत दस मंडल
पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षा होगी।
दूसरे चरण में इन मंडलों में होगी परीक्षा
दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में कराई जाएगी।
परीक्षाएं सीसी टीवी की निगरानी में होंगी
बोर्ड सचिव ने कहा है कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त होगी। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी और उसकी पूरी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी।
हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन पर दिशा-निर्देश
इसके अलावा हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) के अंक एवं नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा का ग्रेड तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांकों को प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करना होगा। सचिव ने कहा है कि यह कार्य 25 जनवरी तक पूरा करना है। इसके लिए 10 जनवरी से वेबसाइट एक्टिव कर दी जाएगी।