
आगरालीक्स…….यूपी बोर्ड का रविवार को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बाहरवीं का रिजल्ट 88. 83 और दसवीं का रिजल्ट 83. 74 रहा है। बाहरवीं में लखनऊ पब्लिक कॉलेज की ज्योति राठौर ने टॉप किया है, उनके 500 में से 486 अंक हैं। दूसरे स्थान पर मानसी और स्नेहा रही, वहीं तीसरे स्थान पर लखनऊ के काशिफ रहे हैं। दसवीं में जीएसएएस पब्लिक एकेडमी बस्ती हरैंया के सर्वेश वर्मा ने टॉप किया है। उनके 600 में से 581 अंक है। दूसरे स्थान पर आगरा मंडल के कासगंज के बंटी वर्मा और तीसरे स्थान पर बाराबंकी की अंजलि रही हैं।
आगरा में इंटर में अंकिता यादव ने टॉप किया है, उनके 96. 4 पफीसद अंक हैं, उनका प्रदेश में चौथा स्थान है। वहीं फीरोजाबाद में इंटर में शिवांगी मिश्रा 95 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया है। मैनपुरी में इंटर में साक्षी ने 95. 6 पफीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया है और दसवीं में सूर्यांश ने 95 पफीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
आगरा का रिजल्ट दसवीं 88 .46 प्रदेश में 12 वें स्थान पर
बारहवीं 91. 92 प्रदेश में 38 वां स्थान
Leave a comment