आगरालीक्स…..उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज एक साथ दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बोर्ड परीक्षा परिणाम के तारीख की घोषणा पहले ही कर दी थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 12.30 बजे घोषित होगा। वहीं 10वीं के परीक्षा का परिणाम भी 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। इसे छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर साढ़े 12 बजे से देख सकते हैं। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इलाहाबाद की परीक्षा 19 फरवरी से 23 मार्च के मध्य आयोजित की गई थी। इन कापियों का मूल्यांकन 30 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कराया गया। इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में में करीब 34 लाख और इंटरमीडिएट में में करीब 29 लाख छात्र पंजीकृत थे। इसमें करीब छह लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
Leave a comment