Agra News: Children’s Day celebrated with pomp in Central Agra
UP Global summit Agra : Rs 2852 Crore investment proposal in Medical field from Agra
आगरालीक्स ….आगरा में मेडिकल के क्षेत्र में 2852 करोड़ के निवेश के अनुबंध हुए हैं, नए हॉस्पिटल खुलेंगे साथ ही रोजगार भी खूब मिलेगा।
लखनऊ में चल रही यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में आगरा के 301 उद्योगपतियों द्वारा 03 लाख 35 हजार 710 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। इसमें से 280 उद्योगपतियों द्वारा 02 लाख 18 हजार 41 करोड़ रूपये के एमओयू प्राप्त हुए हैं, इससे एक लाख 05 हजार 415 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
मेडिकल के क्षेत्र में 2852 करोड़ का निवेश
आगरा से मेडिकल के क्षेत्र में भी निवेश के अच्छे प्रस्ताव मिले हैं। आगरा में मेडिकल के क्षेत्र में 2852 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हैं। यहां नए हॉस्पिटल, लैब विकसित होंगे, मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली और जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।
कई बड़े ग्रुप खोल रहे हॉस्पिटल
आगरा में आने वाले दिनों में कई बड़े ग्रुप हॉस्पिटल शुरू करेंगे, इससे हॉस्पिटल इंडस्ट्री में अच्छा निवेश होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।