पंचायती राज के निदेशक उदयवीर सिंह यादव के अनुसार प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य का आरक्षण अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने आदेश किया गया है। जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की आरक्षण सूची पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छह सितंबर को चस्पा की जायेगी। तीन दिनों तक आपत्तियां आमंत्रित कर उसका निस्तारण किया जायेगा। फिर अंतिम सूची जारी होगी।
डेढ महीने में हो जाएगा चुनाव
जिला पंचायत, बीडीसी की चुनावी प्रक्रिया डेढ़ माह में पूरी हो जायेगी। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल अभी सात नवंबर 2015 तक है। ऐसे में जिला पंचायत, बीडीसी की चुनावी प्रक्रिया पूरी होते ही आगे की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी।
निर्वाचन कार्यक्रम पूर्ववत
जिला व क्षेत्र पंचायत के वार्डों का आरक्षण कार्यक्रम नहीं बदले जाने से निर्वाचन कार्यक्रम में बदलाव की अब संभावना नहीं है। प्रथम चरण में क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है।
Leave a comment