आगरालीक्स…शादी की दावत में आई एक ही मिठाई. सब ने जमकर खाई. खाकर पहुंच गए 70 लोग अस्पताल
यूपी में एक शादी समारोह में दावत के दौरान लौकी की मिठाई खाकर 70 लोग बीमार हो गए. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद उनका इलाज शुरू किया है. हालांकि गंभीर स्थिति किसी की नहीं है लेकिन उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

ये है मामला
जैथरा ब्लॉक के पुरसानी गांव में बीती रात एक घर में बारात आई थी. बारात में लौकी की मिठाई बनी थी. गांव के लोगों ने बताया कि लौकी की मिठाई खाने वाले बाराती और गांव के करीब 70 लोग बीमार हो गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फूड प्वाइजिनंग होने से गांव में अफरातफरी मच गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और सभी का इलाज शुरू किया गया है. सीएचसी प्रभारी का कहना है कि गंभीर स्थिति किसी की नहीं है.