Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
UP News: A situation of stampede was created in the story of storyteller Pradeep Mishra.
आगरालीक्स…प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में बनी भगदड़ की स्थिति. कई महिलाएं हुई चोटिस. ढाई लाख पहुंची थी श्रद्धालुओं की संख्या
यूपी के मेरठ स्थित शताब्दी नगर में चल रही प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान आज भीड़ अनियंत्रित हो गई जिससे यहां भगदड़ मच गई. हादसे में कई महिलाओं के चोट लगी है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया है. आज कथा का छठवां और अंतिम दिन था.
ढाई लाख पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने के लिए जा रहे थे तो वही आज करीब ढाई लाख श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे. इससे व्यवस्थ्घा बनाने में काफी दिक्कत आई. भीतर का पंडाल पूरी तरह फुल हो गया तो वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे. इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. बाहर जमा श्रद्धालुओं में एंट्री को लेकर अफरातफरी का माहौल हो गया जिससे कई महिलाएं चोटिल हो गईं.
इस घटना में आयोजकों का कहना है कि कथा स्थल पर भगदड़ नहीं मची है. पंडाल के बाहर जमा श्रद्धालुओं की व्यवस्था में परेशानी हुई इस दौरान कुछ महिलाएं गिर गईं. पुलिस मौके पर है.