Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
UP UG NEET Counselling 2024 : SNMC, Agra 7 MBBS seats vacant #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की सात सीटें खाली रह गई हैं, आज यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का अंतिम दिन है। ( UP UG NEET Counselling 2024 : SNMC, Agra 7 MBBS seats vacant)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं, इसमें से यूपी कोटे की 167 सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज में एसएन सहित छह मेडिकल कॉलेजों के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। 900 अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया था, एसएन में अभी तक 740 अभ्यर्थी प्रवेश ले चुके हैं। एसएन की 167 सीटों में से 160 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है और सात सीटें अभी खाली हैं। नोडल अधिकारी डॉ. केएस दिनकर के अनुसार, नीट काउंसलिंग का आज अंतिम दिन है।
एमबीबीएस की सीटें
एसएन मेडिकल कालेज -200
एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला -150
केडी मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएम मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएस मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केडी डेंटल कालेज, मथुरा -100