DBRAU, Agra : 90th Convocation on 9th October 2024 #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 90 वां दीक्षांत समारोह नौ अक्टूबर को, 22 कमेटियां गठित। ( DBRAU, Agra : 90th Convocation on 9th October 2024)
विवि के 90वें दीक्षांत समारोह के लिए आयोजन समिति का गठन कुलपति प्रो. आशुरानी की अध्यक्षता में किया गया है। वहीं स्वागत और निमंत्रण समिति के संयोजक प्रो. अजय तनेता, योग्यता निर्धारण समिति के प्रो. मो. अरशद, मंच सज्जा के प्रो. संजय चौधरी, अनुशासन समिति के प्रो. मनु प्रताप, भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. शरद चन्द्र उपाध्याय, कुलपति कार्यालय और अतिथिगृह व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. संतोष बिहारी शर्मा, सभागार समिति के संयोजक प्रो. ब्रजेश रावत, शोभा यात्रा समिति के संयोजक प्रो.संतोष बिहारी शर्मा, डिग्री एवं पदक निर्माण समिति के संयोजक प्रो. मनु प्रताप, सजीव प्रसारण समिति के संयोजक प्रो.अनिल गुप्ता,
प्रिंटिंग समिति के संयोजक प्रो. बीपी सिंह, डिग्री वितरण समिति के संयोजक प्रो. यूसी शर्मा, सामाजिक सेवा कार्य समिति के संयोजक प्रो. लवकुश मिश्रा, टैंट व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. संजय चौधरी, पोशाक व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. अर्चना सिंह, वार्षिक प्रगति समिति के संयोजक प्रो. प्रदीप श्रीधर, खेलकूद समिति के संयोजक डॉ. अखिलेश सक्सेना, मीडिया समिति के संयोजक प्रो. संजीव कुमार, परिसर विकास समिति के प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, जलभरो कार्यक्रम समिति के प्रो. अर्चना सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और प्राथमिक विद्यालय भेंट-सम्मान समिति के संयोजक प्रो. लवकुश मिश्रा बनाए गए हैं।