आगरालीक्स.. आगरा की श्रुति की यूपीएसएसई में प्रदेश में आठवीं रैंक आई है, रितिका मित्तल की 60वीं रैंक.
गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) का रिजल्ट जारी कर दिया गया।
मऊ रोड, खंदारी निवासी बिजनेसमैन धर्मेंद्र कुमार वर्मा और किरन वर्मा की बेटी श्रुति की बीफार्मा ब्रांच में प्रदेश में आठवीं रैंक पाई हैं। यूपीएसईई की सामान्य श्रेणी में दवा व्यवसाई पिता विजय मित्तल बेटी रितिका मित्तल की 60वीं रैंक आई है।