Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Urban development department will give training to the newly elected mayors and presidents, preparing to invite PM Modi as well
लखनऊलीक्स… प्रदेश में नए चुने गए मेयरों और अध्यक्षों की पाठशाला लखनऊ में लगाने जा रही है। इसमें उन्हें उनके अधिकारों और निकाय कार्य प्रणाली के बारे में बताया जाएगा।
नये चुने सदस्यों को दी जाएगी जानकारियां
नगर विकास विभाग इस बार इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को भी बुलाना चाहता है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। मेयर और अध्यक्ष पद के साथ पार्षद व सदस्य चुन कर आने वाले अधिकतर नए होते हैं। इन्हें निकायों और संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं होती है।
इसके चलते सदन और बोर्ड संचालन में इनको परेशानियां होती हैं। इतना ही नहीं उन्हें यह भी पता नहीं होता है कि उनके अधिकार क्या हैं। शासन स्तर से विकास कार्य के लिए किन-किन योजनाओं में पैसा मिलता है।
नगर विकास विभाग नवनिर्वाचितों को देगा प्रशिक्षण
मौजूदा समय केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग की विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। नगर विकास विभाग इसीलिए चाहता है कि नवनिर्वाचितों को प्रशिक्षण देकर उन्हें इसकी भी जानकारी दे दी जाए। नगर विकास विभाग ने नवनिर्वाचित मेयर और अध्यक्षों को प्रशिक्षण देने का खाका खींच लिया है।
पीएम को बुलाने की तैयारी, जवाब मिलने पर तय होगा कार्यक्रम
सूत्रों का कहना है कि इस बार इसमें प्रधानमंत्री को बुलाने की तैयारी है। इस पर उच्च स्तर से अनुमति लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। पीएमओ से हां या न में जवाब मिलने के बाद ही प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निकाय सेवा के विशषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ पूर्व मेयरों और अध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा, जिससे उनके अनुभवों को साझा कराया जा सके