Vaccination of Children age 15 to 17 year at 31 centres from 3rd January 2022 in Agra #agranews
आगरालीक्स …आगरा में बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप पर पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है, आगरा में 31 सेंटर पर बच्चों को सोमवार से वैक्सीन लगेगी, जानें सेंटर और पंजीकरण का तरीका।
आगरा सहित यूपी में तीन जनवरी से 15 से 17 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। कोवैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों के आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। कोविन एप पर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और स्कूल के फोटो आईडी कार्ड को दर्ज कर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद किस केंद्र पर और किस तिथि में वैक्सीन लगवानी है इसका विकल्प बुक किया जा सकता है। शहर के 13 और ग्रामीण क्षेत्र के 18 केंद्रों पर तीन जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी, कोवैक्सीन की पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी।
शहरी क्षेत्र में इन सेंटरों लगेगी वैक्सीन
Vibhav Nagar 01
Bundukatra 01
Moti mahal 01
Jeonimandi 01
Sikandra 01
Jagdishpura 01
ESI 01
Shahganj 1 01
SNMC 01
Agra DH 01
Railway 01
Army station 01
Indian airforce 01
ग्रामीण क्षेत्र
सभी 18 सीएचसी