आगरालीक्स…(27 July 2021 Agra News) आगरा में बुधवार, 28 जुलाई को वैक्सीन लगवानी है तो स्लॉट खुले हुए हैं. तुरंत करें रजिस्ट्रेशन, तुरंत बुक करें स्लॉट
28 जुलाई के लिए स्लॉट खुले
आगरा में बुधवार 28 जुलाई को वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट खुले हुए हैं. लोग कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक करा सकते हैं. अगर आप भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो अभी कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक करा सकते हैं. क्योंकि थोड़ी ही देर में स्लॉट पूरे फुल हो सकते हैं. बता दें कि आगरा में वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. लोगों की भी काफी संख्या वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रही है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के कारण वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेजी से किया जा रहा है. शहर के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि वैक्सीन जरूरी लगवाएं.
एकलव्य स्टेडियम में अभिभावक स्पेशल बूथ
जनपद में कोविड-19 की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकारण अभियान चल रहा है. इस केंद्र से अभिभावकों को काफी सहूलियत मिली है. यहां ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया जा रहा है जिनके 12 साल से छोटे बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 31 मई को एकलव्य स्टेडियम में अभिभावक स्पेशल कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया था. केंद्र पर तैनात वैरीफायर शिवानी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि केंद्र पर डेली अभिभावकों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ टीकाकरण किया जा रहा है. केंद्र पर तैनात वैक्सीनेटर लक्ष्मी ने बताया कि वे अब तक नौ हजार से ज्यादा लोगों के टीका लगा चुकी हैं. यह उनके लिए उपलब्धि है. वे बताती हैं कि हम कोविड टीकाकरण अभियान को उत्साह के साथ संचालित करने में विभाग का सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम वैक्सीनेशन के दौरान अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हैं.