आगरालीक्स…(26 October 2021 Agra News) सब्जियों के साथ फ्री मिलने वाला धनिया 250 रुपये किलो. सब्जीवालों ने धनिया लाना ही बंद कर दिया. टमाटर के दाम सेब के बराबर हैं. प्याज के बाद आलू भी महंगा..जानिए नए रेट
त्योहार से पहले महंगी हुई सब्जी
आगरा में त्योहार से पहले सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हाल ये है कि सब्जियों के साथ फ्री मिलने वाला धनिया इस समय 250 रुपये किलो हो गया है. ऐसे में धनिया फ्री तो दूर की बात, दस रुपये से कम नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग फ्री में धनिया या दस रुपये में कम धनिया देने की डिमांड करने लगे हैं तो सब्जीवालों ने धनिया लाना ही बंद कर दिया है. ये तो हाल धनिया का है लेकिन अगर देखा जाए तो इस समय सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. अभी तक 25 से 30 रुपये किलो मिलने वाली गोबी 40 से 50 रुपये हो गई है. प्याज पहले से ही 50 से 60 रुपये किलो रिटेल में मिल रही है.
सेब के बराबर टमाटर
लगभग हर सब्जी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला टमाटर इस समय इतना महंगा है कि उसके बराबर में सेब आ जाएं. दरअसल टमाटर इस समय 60 रुपये किलो के करीब मिल रहा है तो वहीं सेब के दाम भी 60 से 70 रुपये प्रति किलो हैं.
आलू के दाम भी हुए डबल
अभी तक आलू शहर में 50 रुपये में 4 किलो के हिसाब से मिल रहे थे लेकिन अब आलू की कीमत 50 रुपये में दो से ढाई किलो तक हो गई हे.
इन सब्जियों के ये हैं दाम
हरा धनिया 250 रुपये किलो
आलू 20 से 25 रुपये किलो
प्याज 50 रुपये किलो
टमाटर 60 रुपये किलो
शिमला मिर्च 100 रुपये किलो
गोभी 40 से 50 रुपये किलो
बैंगन 60 रुपये किलो
लौकी 30 रुपये किलो
करेला 40 रुपये किलो
मौसम का भी पड़ा असर
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मालभाड़ा बढ़ने और तीन-चार दिन पहले बदले मौसम से सब्जी पर असर पड़ा है. हरा धनिया की फसल खराब होने से भाव बढ़े हैं. मंडी में आलू का भाव 11 से 12 रुपए किलो है. प्याज के भाव थोक में 25 से 30 रुपए किलो हैं.