आगरालीक्स…दयालबाग में उत्साह और जोश के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस. सुबह खेतों पर बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम पेश की देशभक्ति की प्रस्तुतियां…देखें वीडियो
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दयालबाग में सुबह से ही उत्साह और जोश का माहौल था। सुबह खेतों पर संत परह्यूमन योजना के बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम के प्रारंभ में ही देशभक्ति से ओतप्रोत आत्मरक्षा प्रदर्शन, तिरंगे के समक्छ अपनी उमंग और जोश के साथ शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण गणतंत्र दिवस के उत्सव में रंग गया। सुबह खेतों के कार्य के पश्चात, हुजूर प्रेम सरन सतसंगी साहब और रानी साहिबा के भण्डारा ग्राउंड पर पधारने पर S.F.G और R.A.F के वालंटियरों ने संयुक्त रूप से गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राधास्वामी सतसंग सभा के अध्यक्ष श्री गुर स्वरुप सूद (भूतपूर्व आईएएस) द्वारा ध्वजारोहण से की गई। राष्ट्रगान के बाद, “सुनो भाई एक गान हमारा” – P.V और R.E.I के छात्र/छात्राओं द्वारा दयालबाग झंडा गान प्रस्तुत किया गया। योगा पर अद्भुत प्रस्तुति दी। “संतो वीरों की जननी, संस्कृति हो जिनकी महान” पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। संत सु (परमैन) इवोल्यूशनरी स्कीम के बच्चों ने “वन्दे दयालबाग! वन्दे दयालबाग! हरित क्रांति और खुशहाली का धाम। चेतना का परम धाम।” पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। रैपिड एक्शन फोर्स की महिला प्रतिभागियों ने आत्मरक्षा और अपनी शक्ति, साहस और कुशलता का प्रदर्शन किया।
Nursery & Play Center और संत परह्यूमन योजना के बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्रेशस हुज़ूर एवं रानी साहिबा की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी शोभायमान हो गया। राधास्वामी सतसंग सभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, दयालबाग के सभी शिक्षण संस्थान के शिक्षक, छात्र/छात्राएं और भारी संख्या में सतसंगी उपस्थित थे।
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Video : 76th Republic Day celebrated with enthusiasm in Dayalbagh...#agraenws
- आगरालीक्स…दयालबाग में उत्साह और जोश के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस. सुबह खेतों पर बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम पेश की देशभक्ति की प्रस्तुतियां...देखें वीडियो