आगरालीक्स…. आगरा में कारोबारी के बेटे की जन्मदिन पार्टी में हूटर और हाईपिच म्यूजिक बजाते हुए सड़क पर स्टंट करने वाले पांच छात्र पकड़े, छह कार सीज, जानें क्या होती है कार्रवाई, बर्थ डे ब्वाय की थी परीक्षा,
सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने मीडिया को बताया कि आगरा के ईंट की मंडी सिकंदरा के रहने वाले मार्बल कारोबारी के बेटे सचिन त्यागी का जन्मदिन था। सचिन बीकॉम का छात्र है। सचिन की बर्थ डे पार्टी के लिए दोस्तों ने मिलकर अलग तरीका निकाला। लेकिन तरीका ऐसा था जिससे दूसरों के साथ ही खुद की जान भी जोखिम में डल गई।
छह कारें दौड़ाई, बाहर निकल कर बनाया वीडियो
छह कारों में सचिन के पांच दोस्त बैठे हुए थे इसमें से एक नाबालिग भी था। सबसे आगे स्कॉर्पियो चल रही थी और उसमें हूटर बज रहा था। इसके पीछे अन्य कार दी, तेज म्यूजिक बज रहा था। कार की खिलड़ी से बाहर निकल कर युवक दरवाजे पर बैठे थे, इसका वीडियो भी बनाया। शास्त्रीपुरम के सुनारी गांव के रास्ते पर यह कार दौड़ाई। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
कार सीज की, बर्थ डे ब्वाय को परीक्षा के चलते छोड़ा
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच कर ली। बर्थ डे ब्वाय सचिन त्यागी, कैलाश निवासी धीरज गोस्वामी, आवास विकास निवासी उत्कर्ष, पुष्पांजलि गार्डेनिया निवासी अंकित सिंह, लोहामंडी निवासी देव राजपूत, पश्चिमपुरी निवासी हरेंद्र त्यागी को पकड़ लिया। छह कार सीज कर दी गई। सचिन त्यागी की बीकॉम की परीक्षा थी और एक नाबालिग भी था इन दोनों को छोड़ दिया गया।
इस तरह की जाती है कार्रवाई
वाहनों से खतरनाक स्टंट करने पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। एमवी एक्ट की धारा 184 के तहत वाहन को सीज किया जाता है। पांच हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला जाता है। गाड़ी में हूटर लगा है और उसे बजा रहे हैं तो 10 हजार रुपये का जुर्माना है, ना बजाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना है। कोई घटना हो जाती है तो आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।