आगरालीक्स… आगरा में एक और बडी घटना, बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को तोड दिया, कैश कितना चोरी हुआ है, इसकी जांच की जा रही है, शातिर चोर सीसीटीवी भी अपने साथ उखाड कर ले गए। गुरुवार देर रात आवास विकास कॉलोनी के मार्केट में प्रथम तल पर एसबीआई का एटीएम है, रात में एटीएम का शटर लॉक दिया जाता है, एटीएम दिन में ही खुलता है और गार्ड तैनात है। देर रात बदमाशों ने एटीएम के शटर के ताले तोड दिए, इसके बाद अंदर घुस गए और एटीएम को तोड दिया, कैश ट्रे को उखाड दिया। एटीएम को तहस नहस कर दिया। सुबह चला पता सुबह गार्ड एटीएम में पहुंचा, एटीएम के शटर के ताले टूटे हुए थे। एटीएम तहस नहस था, कैश ट्रे सहित अन्य सामान बिखरा पडा था। पुलिस जांच कर रही है, बैंक द्वारा भी अपने स्तर से जांच की जा रही है, जिससे पता चल सके कि कैश चोरी हुआ है या नहीं, कितना कैश चोरी हुआ है, इसका पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी ले गए चोर एटीएम में सीसीटीवी लगे हुए थे, चोरों ने एटीएम के अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरे तोड दिए। उन्हें उखाड कर अपने साथ ले गए।
24 फरवरी को एटीएम को उखाड ले गए चोर
24 फरवरी 2019 को आगरा में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जयपुर हाइवे पर स्थित रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के बाहर बैंक आफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। रविवार सुबह एटीएम का गेट खुला था और एटीएम मशीन नहीं थी, इसे देख होश उड गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आस पास में छानबीन की, एटीएम से कुछ दूरी पर खेत में एटीएम के बाहर का हिस्सा मिल गया है लेकिन कैश बॉक्स नहीं मिला। दिन पहले भरा गया था कैश एटीएम में कितना कैश था, यह अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में सामने आया है कि पांच दिन पहले एटीएम में कैश भरा गया था। बैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है जिससे कैश के बारे में पता चल सके और सीसीटीवी फुटेज देखे जा सकें
आठ फरवरी को एटीएम तोडकर कैश लूटा
आगरा में बडी घटना, एटीम को तोडकर कैश लूटा, एटीएम टूटा देख स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। आगरा में गुरुवार रात को बाह के बिजौली मार्ग पर एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया, एटीएम के गेट का शटर तोडने के बाद चोर अंदर घुस गए, रोड से एटीएम की कैश ट्रे को बाहर निकाल लिया। शुक्रवार सुबह एटीएम टूटा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, यह एटीएम एक निजी कंपनी का है, पुलिस कंपनी से संपर्क कर रही है। जिससे एटीएम से कितना कैश चोर ले गए, यह पता चल सके।
31 जनवरी को एटीएम तोडने की कोशिश
31 जनवरी को एटीएम तोडने की कोशिश आगरा में बडी घटना, एमजी रोड पर एटीएम को उखाड कर ले जाने की कोशिश, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया प्रबंधन ने मुकदमा दर्ज कराया है। एटीएम तोडने वाले को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से अरेस्ट कर लिया। आगरा में सूरसदन के सामने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का एटीएम है, यहां बुधवार रात दो बजे चोर एटीएम में पहुंचे, एक चोर बाहर खडा हो गया, उसका दूसरा साथी एक बडी रोड लेकर एटीएम के अंदर घुसा, उसने सिर पर सफेद रंग का गमछा बांध रखा था। चोर ने रोड को एटीएम में जहां से कैश निकलता है उसमें फंसा दिया, इसके बाद एटीएम से कैश निकालने की कोशिश की, इसमें वह सफल नहीं हो सका तो एटीएम को उखाडने की कोशिश भी की गई, चोर काफी देर तक एटीएम के अंदर रोड डालकर कैश निकालने की कोशिश में लगा रहा लेकिन कैश नहीं निकाल सका।
कांसेप्ट फोटो