आगरालीक्स…(22 October 2021 Agra News) आगरा में भाजपा ने मानव श्रृंखला बनाकर वैक्सीनेशन के 100 करोड़ का आंकड़ा पार होने पर दिखाया उत्साह….पीएम और सीएम का दिया धन्यवाद…देखें Video
कोठी मीना बाजार में बनाई मानव श्रृंखला
कोविड वेक्सिनेशन के 100 करोड़ आंकड़ा पूरा होने पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष शैलू पण्डित के नेतृत्व में कोठी मीना बाजार में मानव श्रंखला बनाई गई. इसके लिए भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया. इस मौके पर शैलू पण्डित ने जनता से अपील की, कि वे जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लगवायें. महानगर अध्यक्ष ने बताया कि भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के सिर्फ 9 महीने के अंदर ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया गया है. 100 करोड़ का आंकड़ा पार होते ही भारत ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया.
ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान मुख्य अतिथि भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम, क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत, भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष लोकेश पलिया, ललित शर्मा, गोगा मौर्या, महानगर मंत्री अतुल अवस्थी, राहुल वेद दुबे, राजन गुप्ता, जितेंद धाकड़, मीडिया प्रभारी अक्षित जैन, संचित कुलश्रेष्ठ, सूरज शर्मा, नीरज बघेल, जितेंद मराठा, तरुन गुप्ता, सदस्य सूरज पांडे, मनीष गौतम, सोनिया कर्दम, गोविंद कुशवाह, मनोज बघेल उपस्थित रहे.