आगरालीक्स ..आगरा में प्लास्टिक की कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड, आगरा मथुरा की 20 दमकल आग बुझाने में जुटी हैं।
आगरा के शाहदरा में कमला नगर निवासी पवन कुमार अग्रवाल बडा प्लास्टिक गोदाम हैं, इसमें कुर्सी सहित प्लास्टिक के अन्य सामान बनते हैं। प्लास्टिक गोदाम में बुधवार सुबह दो दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे, सुबह चार बजे गोदाम से आग की लपटें उठने लगी, कुछ ही देर में प्लास्टिक ने आग पकड ली और आग की लपटें विकराल हो गईं।
कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
आग की लपटें तेज होती गईं।कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, कुछ ही देर में पूरे गोदाम को आग ने चपेट में ले लिया, आग की लपटें तेज होती गईं। आसमान में धुआं दिखाई देने लगा, इससे अफरा तफरी मच गई।

आगरा और मथुरा की दमकल आग बुझाने में जुटी
आग की लपटें विकराल होने पर दमकल पहुंच गई, एक दर्जन दमकल आग पर काबू नहीं पा सकीं, इसके बाद मथुरा से दमकल की गाडियां बुलाई गईं हैं। 20 से अधिक दमकल की गाडियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।