आगरालीक्स….(31 May 2021 Agra) आगरा में छात्र की हत्या पड़ोसी युवक ने की थी. इस इरादे से ले गया था जंगल में. फिर लगा डर तो कर दी हत्या…
पास में ही रहता है आरोपी युवक
आगरा के थाना न्यू आगरा अंतर्गत 9 साल की बच्चे की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को अरेस्ट किया है. आरोपी युवक मृतक छात्र के घर के पास ही रहता है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक का नाम सचिन है. वह बच्चे को बहाने से अपने साथ वन विभाग के जंगल में ले गया था जिसके बाद उसने बच्चे के साथ कुकर्म किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुकर्म करने के बाद आरोपी युवक डर गया कि कहीं वह घर जाकर बोल न दे, इस पर उसने बच्चे की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में के बाद जांच को मिला नया मोड़
थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी के जंगल में नौ साल के बच्चे की लाश मिलने के मामले में नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की हत्या कुकर्म के बाद की गई थी. हत्यारे ने बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया और फिर उसकी ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस एंगल से जांच कर रही थी और उसने जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले को दबोच लिया.
जंगल में होती है नशेबाजी, जुआ
बता दें कि वन विभाग के इस जंगल में कई नशेबाजों को घूमते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा यहां पर लोग चुपके से जुआ भी खेलते रहते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो कि यहां पर पूरे दिन घूमा करते हैं. पुलिस को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ तथ्य सामने मिले तो पुलिस ने ऐसे ही संदिग्ध लोगों से बातचीत की और घटना का खुलासा किया.एस पी सिटी ने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ में अपने जुर्म को कुबूल कर लिया है.