Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Video News: Astro-Spirituality is the confluence of astrology, Vedas and spirituality…#agranews
आगरालीक्स…ज्योतिष, वेद और अध्यात्म का संगम है ज्योतिर्आध्यात्म. आगरा में आईपीएस अधिकारी IGP अनीश प्रसाद ने सेमिनार पर दी Astro-Spirituality के लाभों की जानकारी #anishprasadips #anishprasad
ज्योतिर्आध्यात्म वैदिक संसार की एक नई सोच है जिसमें वेद, ज्योतिष और आध्यात्म का संगम है. वेद कहते हैं सदाचारी बनिए, आम जीवन ही वेद हैं. वेदों में मंत्रों से समाधान मिलता है. ज्योतिष भी वेदों का अभिन्न अंग है और ज्योतिष को वेदों से अलग नहीं देखा जा सकता है. आध्यात्म के बिना कुछ संभव नहीं है. ज्योतिर्आध्यात्म यानि Astro-Spirituality वेद, ज्योतिष और अध्यात्म तीनों विषयों के ज्ञान को एकीकृत करता है. ज्योतिर्आध्यात्म सरल, तार्किक और बोधगम्य वैदिक समाधान बताता है. इसके लाभ शक्तिशाली और लंबे समय तक चलने वाले हैं. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि ज्योतिष अपने मूल रूप में ज्योतिर्आध्यात्म ही है.
रविवार 19 मार्च को लघु उद्योग भारती और रैशनल एस्ट्रो ट्रस्ट द्वारा बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में हुए सेमिनार में आईपीएस अधिकारी IGP अनीश प्रसाद जो एक आई आई टी ग्रैजुएट हैं, ने ज्योतिर्आध्यात्म पर बात रखीं. श्री अनीश प्रसाद ज्योतिर्आध्यात्म में गत अठ्ठारह वर्षों से शोध कर रहे हैं। इसमें लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, समाजसेवी पूरन डाबर, डॉ. आर सी मिश्रा, डॉ. राजीव पचौरी, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, भुवेश अग्रवाल, विजय गुप्ता, जतिन अग्रवाल, सीए नितेश गुप्ता, सीए आलोक अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस अवसर पर रैशनल एस्ट्रो चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री देवेंद्र नाथ दुबे ने ट्रस्ट के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला.