Wednesday , 25 December 2024
Home आगरा Video News: During police checking, 188 liquor boxes were found inside the truck….#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Video News: During police checking, 188 liquor boxes were found inside the truck….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पुलिस चेकिंग को देख अचानक एक ट्रक का ड्राइवर उतरकर भाग गया. चे​क किया तो मिली 188 शराब की पेटियां. वीडियो में देंखें—कौन कौन सी थी शराब

आगरा में आज पुलिस चेकिंग को देख एक ट्रक का ड्राइवर अचानक उतर कर भाग ​गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर जब ट्रक को चेक किया तो उसमें कागज के टुकड़े भरे हुए थे लेकिन जब कागज के टुकड़ों को हटाकर देखा गया तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी. 188 शराब पेटियां ट्रक के अंदर मिली हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

कुबेरपुर कट पर चल रही थी चेकिंग
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व आबकारी निरीक्षक टीम के साथ नोएडा एक्सप्रेस वे के नीचे बने कुबेरपुर कट पर रोड चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान रोड चेकिंग लाइन से लगे ट्रकों में से एक ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी से निकल कर बाहर भागा. शक के आधार पर उसका पीछा किया गया किंतु वाहन चालक मौके से फरार हो गया. संदेह के आधार पर संदिग्ध वाहन मिनी ट्रक नम्बर UP15GT0981की जांच की गई. ट्रक का तिरपाल खोलकर देखा गया तो पीछे सफेद बोरों में कागज के टुकड़े भरे हुए हैं. जब बोरों को हटाकर देखा गया तो शराब की पेटियां रखी मिली. पेटियों को खोलकर देखा गया तो पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब पायी गई. इसके बाद पेटियों की गिनती की गई.कुल 188 पेटियां पायी गई.

बरामद मदिरा में डिस्काउंट व्हिस्की 53 केस(750ml), रॉयल जनरल 58 केस (750ml), रॉयल जनरल 25केस (375ml), किंग गोल्ड 44 केस (750ml), किंग गोल्ड 08 केस (375ml) इस प्रकार कुल 188 पेटियां बरामद मदिरा और प्रश्नगत वाहन को कब्जा हिरासत में लेते हुए स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : FIR lodge against Poet Pawan Aagri#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा के​ कवि पवन आगरी के खिलाफ फोन...

बिगलीक्स

Agra News : Two injured after truck turn turtle, Hit Car, Auto & Active on Service Road Bhagwan Talkies#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में बेकाबू हुए डंपर ने दो कार,...

बिगलीक्स

Agra News : Guideline for cold waves in Agra #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में सर्दी, कोहरे के लिए गाइड लाइन...

बिगलीक्स

Agra News:Today weather forecast for 25th December

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई है, जानें...